शॉर्ट स्टेटस दीनी msg
पार्ट :-1 आज कुछ लोग सोंचते हैं कि वो क़ुरआन को मिटा देंगे लेकिन वो ग़फ़लत में हैं। तुम जैसे बहुत आए, तुम्हारे जैसे बड़े बड़े और सड़े सड़े आए लेकिन क़ुरआन का कुछ न कर सके। इसलिए कि इसकी हिफ़ाज़त की जिम्मेदारी अल्लाह तआला ने ली है। _____________________ ✨अल्लाह तआला क़ुरआन में फ़रमाता है: * हमनें ही क़ुरआन को उतारा है और हम ही इसकी हिफ़ाज़त करने वाले हैं। * ___ पार्ट :-2 बुरा ख्वाब आए तो हमारा तर्ज़-ए अमल क्या हो कि हमें कोई नुक़सान न पहुँचे? एक नुस्ख़ा है और ये हदीस का मफ़हूम भी है ___________ ⚠️जब कभी बुरा ख़्वाब आए तो ये तीन नुस्ख़े अपनाए 1. अपनी बायीं जानिब थूकें(थूकना ही नही है, बल्कि थू-थू करें) 2. اَعُوْذُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطٰنِ الرَّجِيْمِ पढें। 3. बुरे ख़्वाब का ज़िक़्र किसी से न करें। इंशाअल्लाह तआला ख़्वाब नुक़सान नही पार्ट 3 पेशाब और पाखाना का होना भी एक नेअमत है, कि अग़र ये बन्द हो जाये या किसी वजह से इनमें रुकावट आ जाए तो हज़रत ए इंसान का जिस्म एक अज़ीब सी कशमकश और परेशानी के आलम में आ जाता है। आप कभी हॉस्पिटल जाएंगे तो पता चलेगा कि Department Of Nephrology[किडनी विभाग] Depart...