फ़िरक़ा ए बातिला
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
_आओ अपनी इस्लाह करें_
पोस्ट नम्बर:- 1
*देवबन्दी फ़िरक़ा*
🔥यह फ़िरक़ा दारुल उलूम देवबंद की तरफ मंसूब है और इस्माइल देहलवी के पैरू होने का दावेदार है, इस्माइल देहलवी की किताब तक़वीयतुल ईमान के जुमला मुन्दरज़ात को उसके हर ख़ुश्क व तर को हक़ व सही मानता है ! उसकी हर हर बात का काबिल व क़ाइल और उस पर आमिल है !
*📚फैज़ान ए आला हज़रत, सफा 477*
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸
*देवबन्दीया पर उलमा का फ़तवा*
🔥देवबन्दीया की निस्बत उलमा ए किराम हरमैन शरीफेन ने बिल इत्तेफ़ाक़ फ़रमाया की वह मुर्तद हैं और शिफ़ाए इमाम क़ाज़ी अयाज़ वगैरह के हवाले से फ़रमाया जो उनके अक़वाल पर मुत्तला हो कर उनके कुफ्र में शक करे वह भी काफिर है ! और उनकी हालत कुफ्र व जलालत उनके कुफ़्री व मलऊन अक़वाल तश्त अज़्बाम हो गए हर शक्श की निरा जंगली न हो उनकी हालत से आगाह है !
*📚फ़तवा रजविया, जिल्द 3, सफा 265*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
🌸हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम फरमाते है: उन से दूर भागो और उन्हें अपने से दूर करो कहीं वह तुम को गुमराह न कर दें, कहीं वह तुम को फ़ितना में न डाल दें !
*📚बुखारी व मुस्लिम शरीफ*
*-:::लौट आओ हक़ की तरफ:::-*
_________________________
*🏁मसलके आला हज़रत जिंदाबाद*
*हुज़ूर अमीने शरीयत जिंदाबाद*
*हुजूर ताजेशरीअत जिंदाबाद*
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
_आओ अपनी इस्लाह करें_
पोस्ट नम्बर:- 2
*क़ादयानी फ़िरक़ा ए बातीला*
🔥यह फ़िरक़ा मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद क़ादयानी की तरफ मंसूब है जिसने नबुव्वत का दावा किया ! उसके मानने वालों ओर उसकी पैरवी करने वालों को क़ादयानी कहतें है !
🔥क़ादयानी वह जो अपने आपको नबी व रसूल कहता, अपने कलाम को कलामे इलाही बताता ! सैय्यदना ईसा अलैहिस्सलाम को गालियाँ देता, 400 अम्बिया की पेशिन गोई झूटी बताता, खातमिन्नबीईन में इस्तीसना की पचर लगाता !
*📚फ़तवा रजविया, जिल्द 1, सफा 191*
💫आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा रहमतुल्लाह तआला अलैह एक सवाल के जवाब में फरमाते: मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम के बाद कोई नुबूवत मिलने का क़ाइल हो वह तो मुतलक़ काफ़िर मुर्तद है अगरचे किसी वली या सहाबी के लिए माने ! लेकिन क़ादयानी तो ऐसा मुर्तद है जिसकी निस्बत तमाम उलमा किराम हरमैन शरीफेन ने बिल इत्तेफ़ाक़ तहरीर फ़रमाया है कि उसे माज़ल्लाह मसीह मौउद या मुजद्दीद या अदना दर्ज़ा का एक मुसलमान जानना दरकिनार जो उसके अक़वाल ए मलउना पर मुत्तला हो कर उसके क़ाफ़िर होने में अदना शक करे वह खुद क़ाफ़िर मुर्तद है !
🔥क़ादयानी अक़ीदे वाले या क़ादयानी को क़ाफ़िर मुर्तद न मानने वाले मर्द ख्वाह औरत का निकाह बिल्कुल किसी से नही हो सकता न मुसलमान से, न क़ाफ़िर, न मुर्तद से, न उसके हम अक़ीदा वगैरह से अगर होगा तो ज़ना ए ख़ालिस होगा !
*📚(फ़तवा रजविया, जिल्द 9, सफा 576)*
*-:::लौट आओ हक़ की तरफ:::-*
_________________________
*🏁मसलके आला हज़रत जिंदाबाद*
*हुज़ूर अमीने शरीयत जिंदाबाद*
*हुजूर ताजेशरीअत जिंदाबाद*
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
_आओ अपनी इस्लाह करें_
पोस्ट नम्बर:- 3
*🔥राफ़ज़ी फ़िरक़ा ए बातिला🔥*
🔥राफ़ज़ी वह लोग जिन्होंने अक्सर सहाबा को छोड़ दिया, इमामत शैखेन और मसह अलल खुफ़्फैन का इनकार किया, हज़रत अमीर मुआविया रज़ि अल्लाहु तआला अन्हु और उनके अवान व मददगार को बुरा भला कहा और हज़रत अली रदियल्लाहु तआला अन्हु की मुहब्बत में इन्होंने गुलू किया !
🔥यह मुलाइना सरहतन क़ुरआने करीम को नाकिस बताते और मौला अली व आइम्मा अतहार रज़ियल्लाहु तआला अन्हुम को अम्बिया साबेकिन अलैहिस्सलाम से अफ़ज़ल ठहराते हैं !!
*📚फ़तवा रजविया, जिल्द अव्वल, सफा 191*
*_✨नोट::- अभी सिर्फ आपको बदमज़हब फिरकों की निशान देही बताई जा रही है, इनके अक़ाइद के बारे में बाद में पोस्ट होगी(इन्शा अल्लाह)_*
*_अपने आपको इन तमाम बदमज़हब फिरकों से बचाये और मसलके आला हजरत का दामन थामे रहें, की निजात इसी में है !!_*
*-:::लौट आओ हक़ की तरफ:::-*
_________________________
*🏁मसलके आला हज़रत जिंदाबाद*
*हुज़ूर अमीने शरीयत जिंदाबाद*
*हुजूर ताजेशरीअत जिंदाबाद*
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
_आओ अपनी इस्लाह करें_
पोस्ट नम्बर:- 4
*🔥नेचरी फ़िरक़ा ए बातिला*
🔥यह फ़िरक़ा सैय्यद अहमद खान बिन मुहम्मद तकी खान की तरफ मंसूब है ! यह बातिल गिरोह ज़रुरियाते दीन का मुन्किर है, क़ुरआने अज़ीम के मआनी कतइया ज़रुरिया में दर पर्दा तावील व तहरीफ़ और तब्दील करता है ! वजूदे मलाइका व आसमान व जिन्न व शैतान व हशर अब्दान व नार व जिनान व मोजेज़ात अम्बिया अलैहिस्सलाम से उन्ही मलऊन ताविलों की आड़ में इनकार करता है !
*📚फैज़ान ए आला हज़रत, सफ़ा 489)*
*_✨नोट::- अभी सिर्फ आपको बदमज़हब फिरकों की निशान देही बताई जा रही है, इनके अक़ाइद के बारे में बाद में पोस्ट होगी(इन्शा अल्लाह)_*
*_अपने आपको इन तमाम बदमज़हब फिरकों से बचाये और मसलके आला हजरत का दामन थामे रहें, की निजात इसी में है !!_*
*-:::लौट आओ हक़ की तरफ:::-*
_________________________
*🏁मसलके आला हज़रत जिंदाबाद*
*हुज़ूर अमीने शरीयत जिंदाबाद*
*हुजूर ताजेशरीअत जिंदाबाद*
Comments
Post a Comment