गुस्ताखे रसूलﷺ का अंज़ाम
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
इस्लामिक व्हाट्सएप ग्रुप
*🔥 गुस्ताखे रसूलﷺ का अंज़ाम*
💖 हजरत अनस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु फ़रमाते हैं कि एक शख्स वही लिखता था तो वह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का गुस्ताख और मुरतद हो गया और मुश्रिकों से मिल गया! तो *हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि बेशक उसको जमीन कुबूल नहीं करेगी!*
⚰️ लिहाज़ा जब वह शख़्स मर गया और मुश्रिकों ने उसे दफ़्न किया तो ज़मीन ने उसे बाहर फेंक दिया कई दफ़ा क़ब्र को गहरा कर के दफ़्न किया गया मगर वह जब भी दफ़न कर के वापस लौटते तो क़ब्र उस को बाहर फेंक देती!हजरत अबू तलहा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु फ़रमाते हैं कि वह शख्स क़ब्र के बाहर ही पड़ा रहा , यहाँ तक कि उस का जिस्म सड़ गल कर नेस्तो नाबूद हो गया मगर कब्र ने क़ुबूल नहीं किया ।
*(📚 बुखारी सही मुस्लिम मिश्कात , सफ़ह, 535 )*
*( 📚, मिश्कात सफ़ह 535 )*
📄 ऐ ईमान वालो ! सही बुखारी और सही मुस्लिम की इस हदीस शरीफ़ से वाजेह हो गया कि दुश्मने रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का अन्जाम बहुत ही बुरा है और दुश्मने रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के लिये बरबादी की दुआ करना बिल्कुल दुरुस्त बल्कि सुन्नत है!
💕 क्या खूब फ़रमाया आशिके मुस्तफ़ाﷺ आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फ़ाज़िले बरेलवी रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने!
_दुश्मने अहमद पे शिद्दत कीजिये मुलहिदों की क्या मुरव्वत कीजिये!_
_ग़ैज़ में जल जाएं बे दीनों के दिल बस या रसूलल्लाह की कसरत कीजिये_
〰〰〰〰〰〰
Comments
Post a Comment