कुंडे की नियाज़ कब करें 22 रजब या 15 रजब को
*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
_आओ इल्म आम करें_
*🍛"कुंडे के बारे में"🍵*
✨हज़रते सय्यिदुना इमाम जाफर सादिक़ की तारीखे वफ़ात में इख़्तिलाफ़ ही सही और 22 रजब आप रदियल्लाहु तआला अन्हु का विसाल का दिन न भी हो तब भी मुसलमानों में इस दिन आप रहमतुल्लाह तआला अलैह कर लिए इसाले सवाब के लिए कुंडे शरीफ़ राइज हैं और इसाले सवाब साल में जब भी करें जायज़ है ! कुंडे को नाजाइज़ कहना शरीअत पर इफ़्तीरा(यानी तोहमत बांधना) है ! नाजाइज़ कहने वाले कुरान का ये फरमान सुने !
*नॉट:- कुरान के तरजुमे को बिना वजू के नही छु सकते, पढ़ सकते हैं !*
*📖अलकुरान::-* _ए ईमान वालों! हराम न ठहराओ वोह सुथरी चीज़े की अल्लाह ने तुम्हारे लिए हलाल कीं और हद से न बढ़ो ! बेशक़ हद से बढ़ने वाले अल्लाह को नापसंद है !_
*📚[तरजुमा कंजूल ईमान, पारा 7, सूरह माइदा, आयत नम्बर 87]*
*ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें ! ↙*
Comments
Post a Comment